अमरावती

अस्पताल का वेस्टेज जलाते पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई

मनपा प्रशासन इन एक्शन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ३मनपा प्रशासन की ओर से कोविड-१९ के नियमों का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. आज शहर के शारदा नगर,पन्नालाल नगर,गणेश कॉलनी, देवरणकरनगर इलाको में साफ सफाई के कार्यो का निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य अधीक्षक की टीम पहुंची थी. इस दौरान देवरणकरनगर में श्रीकृष्ण अस्पताल के कर्मचारी अस्पताल का वेस्टेज कचरा जलाते हुए पाए गये. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन पर स्वास्थ्य अधीक्षक की टीम ने दंडात्मक कार्रवाई करते हुए ५ हजार का जुर्माना सुनाया. वही आगे से यहां पर कचरा नहीं जलाने की सूचनाएं दी. यह कार्रवाई स्वास्थ्य अधीक्षक अरूण तिजारे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य निरीक्षक पलसकर, कलोसे ने की.

Back to top button