अमरावती

पांच लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई

शहर में जमकर हो रहा कोविड नियमों का उल्लंघन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – शहर में कोविड नियमों का नागरिकों व्दारा जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके चलते मनपा प्रशासन की ओर से स्वच्छता वैद्यकीय अधिकारी की टीम ने आज से नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करना शरुु किया है.
शहर के राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक परिसर में कोविड-19 दंडात्मक अभियान चलाया गया. इस मुहिम में मास्क का उपयोग नहीं करने वाले पांच वाहनधारकों से 750 रुपए की तर्ज पर कुल 3 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस कार्रवाई में स्वास्थ्य अधीक्षक वी.एस. बुरे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे, स्वास्थ्य निरीक्षक डी.एम. कलोसे, मनीष हडाले, एम. पडसकर, प्रसाद कुलकर्णी, प्रीति दाभाडे, मोहित जाधव, फुके, आविश शेख ने हिस्सा लिया.

Back to top button