अमरावती

कचरा- साफसफाई ठेकेदार पर दंडात्मक कार्रवाई

मनपा ओएसडी ने की जांच

* मुधोलकर पेठ परिसर में धुवारणी व फवारणी
अमरावती/दि.22-बडनेरा रेल्वे स्टेशन रोड, तिलक नगर नाले के बाजू में बड़े पैमाने पर कचरे का ढेर दिखाई देने पर कचरा उठाने वाले ठेकेदार व दैनंदिन साफसफाई ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. 17 अगस्त को मनपा विशेष की विशेष कार्य अधिकारी (घनकचरा व्यवस्थापन) डॉ. सीमा नैताम ने जुनी बस्ती बडनेरा भाग में अचानक भेंट दी.
इस समय प्रभाग में कार्यरत ठेकेदार, कामगार व मनपा साफ सफाई कामगारों की जांच किए जाने पर अनुपस्थित पाये गए कामगार व धुवारणी मशीन बंद पाये जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की गई. शहर के सभी प्रभागों में एक ही समय विशेष अभियान चलाकर दैनंदिन साफ सफाई ठेकेदारों को दोनों समय धुवारणी व फवारणी करने के निर्देश दिए गए. इसी समय पन्नालाल नगर, नमूना, नानक शाही वाडा, तुलजागीर वाडा व मुधोलकर पेठ परिसर में धुवारणी व फवारणी करवाई गई,
इस समय ज्येष्ठ विधिज्ञ राजेंद्र पांडे, अपर्णा पांडे, स्वप्नील पाटील, दीपक पडोले, राजापेठ जोन के सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर, एकनाथ कुलकर्णी, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, धनीराम कलोसे, महेश पलसकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button