त्रिसूत्री का पालन नहीं करनेवालों पर हो रही दंडात्मक कार्रवाई
मनपा ने वसूला 21 हजार का जुर्माना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.12- शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते जिलाधिकारी शैलेश नवाल के निर्देशों पर अब मनपा प्रशासन ने त्रिसूत्री का पालन नहीं करनेवाले लोगो के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करना आरंभ कर दिया है. गुरूवार को 41 नागरिकों पर अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए 21 हजार 600 रूपये का जुर्माना वसूला है. मनपा प्रशासन ने गुरूवार को राजकमल चौक से नवाथे चौक परिसर में कार्रवाई करते हुए मास्क नहीं बांधनेवाले 4 लोगो से 2300 रूपये का जुर्माना वसूला.
इसी तरह की दूसरी कार्रवाई में मनपा मुख्य कार्यालय व राजकमल चौक क्षेत्र में की गई. यहां पर भी मास्क नहीं बांधनेवाले पांच नागरिको से 2500 रूपये का जुर्माना वसूला गया. तीसरी कार्रवाई झोन नं. 3 के सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन में दस्तुरनगर चौक, जुना बायपास परिसर में की गई. यहां पर मास्क नहीं पहननेवाले 14 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 7 हजार रूपये का जुमाना वसूला गया. वहीं चौथी कार्रवाई उत्तर झोन नंबर 1 में आनेवाले शेगांव नाका चौक से राठीनगर क्षेत्र में की गई. यहां पर मास्क नहीं बांधनेवाले 19 नागरिकों पर कार्रवाई की गई. इन नागरिकों से 9 हजार 800 रूपयो का जुर्माना वसूला गया. चारो अलग-अलग कार्रवाई में कुल मिलाकर 21 हजार 600 रूपये का जुर्माना वसूला गया है. मनपा की इस टीम में वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक एस. ए. शेख, ए. के. गोहर, एस. डी. हानेगांवकर, डी. एम. निंधाने, आर. एम. हडाले, ए. एस. वानखडे, डेंडूले, स्वास्थ्य निरीक्षक गोरले, पुलिस कर्मी दिनेश म्हाला, अनिल बागडे, खवले, स्वास्थ्य निरीक्षक कूंदन हडाले, आशिष सहारे, बुरे, गावनेर, कलोसे, प्रिती दाभाडे, पलसकर, उके, खंडारे, राजू डिक्याव, इमरान खान, सोपान माहुलकर, मिथून उसरे, सतीश राठोड ने सहभाग लिया.