अमरावतीविदर्भ

गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो दंडात्मक कारवाई

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जारी किये निर्देश

प्रतिनिधि/दि.२९

अमरावती-कोरोना जैसे संकटकाल के दौरान भी सतर्कता का पालन न करते हुए गैरजिम्मेदार ढंग से रहनेवाले लोगों के खिलाफ कडी व दंडात्मक कारवाई करते हुए अनुशासनात्मक स्थिति निर्माण की जाये, इस आशय का स्पष्ट दिशानिर्देश जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने वरूड में आयोजित समीक्षा बैठक में दी. गत रोज वरूड तहसील में कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं की समीक्षा करने हेतु पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने वरूड के नगरपालिका सभागृह में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने उपरोक्त दिशानिर्देश जारी किये. इस बैठक में क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भूयार, नगराध्यक्ष स्वाती आंडे, पंचायत समिती सभापति विक्रम ठाकरे सहित अन्य पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे. इस समय वरूड शहर व तहसील में स्वास्थ्य सुविधाओं, उपाय योजनाओं व आयसोलेशन की स्थिति आदि बातोें की समीक्षा करते हुए पालकमंत्री एड. ठाकुर ने स्वच्छता व सैनिटाईजेशन के लिए साबुन के घोल की फवारणी करने की बात कही. साथ ही प्रशासन को स्वास्थ्य जांच व स्वास्थ्य सर्वे अभियान लगातार जारी रखने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा उन्होंने नागरिकों से आवाहन किया कि, सभी लोग स्वअनुशासन के तहत अपनी जिम्मेदारियों का पालन करे और कोरोना के संक्रमण की चेन को तोडने में प्रशासन का साथ दें, ताकि स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जिन लोगों द्वारा गैर जिम्मेदार ढंग से व्यवहार किया जायेगा और प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन किया जायेगा, उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कडी व दंडात्मक कार्रवाई करने में कोई भी कोताही न बरती जाये. बेनोडा में ग्रापं भवन का भुमिपूजन वरूड तहसील के दौरे के तहत पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बेनोडा गांव में ग्राम पंचायत भवन के निर्माण का भुमिपूजन किया. तथा उन्होंने कहा कि, बेनोडा गांव में सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी और जिले में किसी भी विकास काम के लिए निधी की कमी नहीं पडने दी जायेगी. इस समय पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने बेनोडा गांव के कोरोंटाईन सेंटर को भेट देते हुए वहां उपलब्ध सुविधाओें का मुआयना किया. साथ ही इस कोरोंटाईन सेंटर में रहनेवाले मरीजों से संवाद साधते हुए उनका मनोबल उंचा उठाया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button