तेजी से सफलता के पथ पर बढ रही पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप बैंक
पत्रवार्ता में बैंक के अध्यक्ष राजेेंद्र महल्ले ने दी जानकारी
* सभी संचालकों, सदस्यों व ग्राहकों को दिया सफलता का श्रेय
अमरावती/दि.23– स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप. बैंक लि. ने आर्थिक वर्ष 2021-22 में 6 करोड रूपये का सकल लाभ अर्जीत किया. जिसमें से 1 करोड 98 लाख रूपये का प्रावधान एनपीए के लिए किया गया. वहीं विगत वर्ष बैंक को हुए 2 करोड 50 लाख रूपये के घाटे की पूर्ति करते हुए इस बार बैंक का शुध्द लाभ 2 करोड 45 लाख रूपये रहा. ऐसे में संचालक मंडल के मार्गदर्शन, सदस्यों व ग्राहकों के सहयोग तथा बैंक कर्मचारियों के परिश्रम की बदौलत डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप. बैंक लगातार सफलता के रास्ते पर आगे बढ रही है. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले द्वारा दी गई.
स्थानीय रहाटगांव मार्ग स्थित होटल गौरी ईन में बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले द्वारा बताया गया कि, बैंक के सदस्यों की संख्या प्रति वर्ष बढ रही है और विगत आर्थिक वर्ष के अंत में यह सदस्य संख्या 34 हजार 684 हो गई है. बैंक द्वारा ग्राहकों का विश्वास संपादित किये जाने के चलते बैंक के पास 492 करोड 41 लाख 65 हजार रूपये की सावधी जमा है. जिसमें से 226 करोड 95 लाख 74 हजार रूपये बैंक द्वारा जरूरतमंद ग्राहकों को कर्ज के तौर पर दिये गये है. विगत आर्थिक वर्ष के दौरान बैंक के सीआर, एआर का प्रमाण 14.39 प्रतिशत रहा, जो विगत चार वर्षों के दौरान सर्वाधिक है. इसके साथ ही विगत अनेक वर्षों से प्रलंबित रहनेवाली कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया चलाते हुए कई कर्मचारियों को न्याय दिया गया. साथ ही बैंक के सभी कर्मचारियों व उनके परिजनों का विगत चार वर्ष से स्वास्थ्य बीमा निकाला जा रहा है. जिसका कई कर्मचारियों व उनके परिजनों को लाभ मिला है. इसके अलावा कर्मचारियों को वेतनवृध्दि देते हुए काफी बडी राहत भी बैंक द्वारा दी गई है.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, बैंक द्वारा नये-नये उपक्रम भी चलाये जाते है. जिसके तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, नागरी बैंक विभाग (नागपुर) सहित विभिन्न बैंकों द्वारा आयोजीत किये जानेवाले चर्चासत्रों, कार्यशालाओं व परिषदों में बैंक के कर्मचारियों को प्रशिक्षण हेतु भेजा जाता है. जिसके जरिये बैंक के कर्मचारियों को बैंकिंग क्षेत्र की जानकारी से अपडेट रखने में सहायता मिलती है. इसके परिणाम स्वरूप बैंक के कामकाज में बडे पैमाने पर सुधार आया है और आर्थिक वर्ष 2021-22 के ऑडिट में बैंक को वर्ग-ब की श्रेणी मिलने की अपेक्षा है.
इस समय यह जानकारी भी दी गई कि, बैंकिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के साथ-साथ बैंक के सहयोगियों, कर्मचारियों व हितचिंतकों द्वारा कोविड संक्रमण काल के दौरान भी बेहतरीन काम किया गया. जिसके चलते कडी प्रतिस्पर्धावाले दौर में भी बैंक द्वारा सावधी जमा, कर्ज वितरण तथा बकाया कर्ज की वसुली के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है और आगे भी बैंक की स्थिति को और अधिक बेहतरीन बनाने हेतु बैंक का संचालक मंडल पूरी तरह से कृतसंकल्प है. इस पत्रवार्ता में बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, उपाध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय खडसे, संचालक प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, प्रा. अभय ढोबले, शरद अढाउ, अशोक वडस्कर, प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे, प्रा. शोभना भुईभार, तज्ञ संचालक नरेंद्र पूरी सहित दिलीप कोकाटे व गिरीश चांडक उपस्थित थे.