अमरावतीमुख्य समाचार

पंजाबराव बैंक चुनाव आखिरकार निर्विरोध!

बैंक का बचा बडा खर्च

* अधिकृत घोषणा बाद में
* संचालकों में महल्ले, इंगोले, बंड, गावंडे का समावेश
अमरावती/दि.24- डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन कॉ-ऑप बैंक के चुनाव को अतंत: मैदान में खम ठोकने वाले गुटो में चर्चा के बाद टाल दिया गया हैं. 48 उम्मीदवार शीघ्र नाम वापस ले लेंगे. नए 17 संचालकों में प्रा.डॉ. अंजली ठाकरे सर्वप्रथम निर्विरोध निर्वाचित हो गई थी. अधिकृत घोषणा शीघ्र होने की संभावना हैं. नए संचालकों में वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, अभय ढोबले, नरेश पाटील, अक्षय इंगोले, ओंकार बंड, सुगंध बंड, डॉ. सुनील लव्हाले, यशपाल वरठे, भैयासाहब मेटकर, अमोल बारब्दे, गिरीश भारसाकले, पूनम चौधरी, सुरेंद्र गावंडे, प्रशांत डवरे, बालकृष्ण अढाउ आदि फाइनल हो जाने की खबर मिली हैं. नाम पीछे लेने की अवधि आगामी मंगलवार 29 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक हैं. उसके बाद ही अधिकृत घोषणा होने की जानकारी सूत्रों ने दी. सूत्रों ने बताया कि, बैंक के संबंधित पक्षों की बैठक बुधवार को हुई. जिसमें सत्ताधारी और विरोधी पैनल के बीच विस्तृत चर्चा होने के बाद बैंक हित में सर्वसम्मति से संचालक मंडल चुनने पर एक राय हो गई. अब मात्र एक संचालक पद पर चर्चा होनी है, वह नाम भी आज कल में तय हो जाने की जानकारी भी बैंक चुनाव से संबंधित सहकार क्षेत्र के सूत्रों ने दी.
* 32593 वोटर
पंजाबराव बैंक के सभासदों की संख्या 32593 हैं. नामांकन प्रक्रिया हो गई हैं. वर्तमान 12 संचालकों ने नामांकन दाखिल किए हैं. सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से कुल 48 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं.
* सर्वसम्मति के प्रयास
इस बीच संंस्था के पदाधिकारियों ने एक बार फिर संचालक मंडल चुनाव आम सहमति से करवाने के लिए प्रयत्न जारी रखे हैं. सहकार क्षेत्र के बडे नाम दिलीप बाबू इंगोले और राजेंद्र महल्ले ने पहल की हैं. शीघ्र ही सभी संबंधित पक्षों व सभासदों की बैठक होने की संभावना हैं. जिसमें बैंक के हित में सर्वसम्मति पर जोर दिया गया.
* चुनाव खर्च की होगी बचत
आम सहमति से चुनाव हो गया तो, बैंक के भारी चुनाव खर्च की बचत होने वाली हैं. बैंक के सभासदों की संख्या 32 हजार से अधिक होने और 17 संचालक निर्वाचन क्षेत्र होने से मतपत्रों की छपाई से लेकर पूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर 80 लाख से 1 करोड का खर्च का अंदाजा हैं. आम सहमति बनने से निश्चित ही इस खर्च की बचत होगी. बैंक की प्रगती में इस बचत का सदुपयोग हो सकता हैं.

Back to top button