अमरावतीमुख्य समाचार

पंजाबराव बैंक का होगा चुनाव

प्रगति पैनल के विरोध में गावंडे, अढाऊ के उम्मीदवार डटे

* प्रगति के अक्षय इंगोले निर्विरोध!
* अब 17 संचालक पदों हेतु चुनाव
अमरावती/दि.29- डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप. बैंक के संचालक मंडल के चुनाव निर्विरोध कराने के सभी प्रयत्न असफल रहे और अब 17 संचालक हेतु आगामी 11 दिसंबर को वोटिंग कराई जाएगी. सत्तारुढ प्रगति पैनल के अक्षय इंगोले ओबीसी निर्वाचन क्षेत्र से एकमात्र उम्मीदवार रहने से कह सकते है कि निर्विरोध संचालक चुन लिए गए हैं. इस बीच बैंक के अध्यक्ष रहे राजेंद्र महल्ले ने बताया कि, संस्था हित में आज विड्राल के आखरी दिन और क्षणों तक संचालक मंडल का चुनाव सर्वसम्मति से कराने के प्रयत्न किए गए. किंतु प्रतिस्पर्धी पैनल के 12 उम्मीदवारों ने नाम पीछे नहीं लिए. जिससे अब बैंक संचालक मंडल का चुनाव होगा. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आगामी 11 दिसंबर को वोटिंग कराई जाएगी. 12 दिसंबर को वोटो की गिनती होगी. प्रतिस्पर्धी पैनल में शरद अढाउ, डीटी गावंडे, नितिन डहाके, संजय देशमुख, सुनील माहोरे आदि का समावेश होने की जानकारी दी गई हैं.
डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप. बैंक में सर्वसाधारण (मुख्यालय से 25 किमी. के भीतर) संवर्ग से 8, सर्वसाधारण (मुख्यालय से 25 किमी बाहर) संवर्ग से 4, महिला आरक्षित संवर्ग से 2, ओबीसी संवर्ग से 1, एससी संवर्ग से 1 तथा एनटी संवर्ग से 1 ऐसे कुल 17 संचालक चुने जाते हैं. जिसमें से सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा सर्वसाधारण श्रेणी के दोनो संवर्गो में ही दिखाई देती हैं.
* अब कौन-कौन है चुनावी मैदान में
सर्वसाधारण (मुख्यालय से 25 किमी. भीतर) संवर्ग से विद्याधर उर्फ भैयासाहब मेटकर, सुरेंद्र गावंडे, नरेश पाटील, बालासाहब गावंडे, भालचंद्र खांडोकर, सुंगध बंड, अभय ढोबले, राजेंद्र महल्ले, ओंकार बंड, संजय देशमुख, अक्षय इंगोले, सुरेंद्र गावंडे, शरद अढाउ, सुनील माहोरे, प्रशांत ढवरे, बालकृष्ण अढाउ, नितिन डहाके ने नामांकन प्रस्तुत किया हैं.
वहीं सर्वसाधारण (मुख्यालय से 25 किमी बाहर) संवर्ग से विलास राउत, दिलीप देशमुख, अरुण गावंडे, राजेश उर्फ अमोल बारब्दे, दिलीप कोकाटे, अनिल भारसाकले, संजय देशमुख, उमेश बंड, व्दारा अपने दावेदारी पेश की गई हैं.
महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से अंजली ठाकरे, हेमलता चौधरी, योगिता सांगोले, साधना गणेशपुरे के नामांकन प्राप्त हुए हैं. साथ ही अन्य पिछडावर्गीय यानि ओबीसी आरक्षित संवर्ग से दावेदारी पेश की हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति यानी एससी-एसटी संवर्ग से यशपाल वरठे, संजय खडसे, ने नामांकन पेश किया हैं. साथ ही एनटी संवर्ग से सुनील लव्हाले, जयवंत वडते, बलिराम देवले तथा ने दावेदारी पेश की हैं.

* बच जाती सारी कवायद, संस्था करती प्रगति
पंजाबराव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले ने अमरावती मंडल से बातचीत में बताया कि, आम सहमती के सभी प्रयास किए गए. संस्था हित में होता कि चुनाव की नौबत न आए. मगर कुछ लोगों ने नाम पीछे नहीं लिए. ऐसे में अब चुनाव होंगे. आम सहमती से संचालक मंडल चुना जाता तो निश्चित ही बेहतर वातावरण बनता और संस्था के चुनाव खर्च की बचत होती एवं संस्था प्रगति पथ पर आगे बढती.

 

 

Related Articles

Back to top button