अमरावतीमुख्य समाचार

1 जनवरी को पंजाबराव देशमुख बैंक चुनाव

प्रगति और शिवाजी पैनल में टक्कर

* 21 को होगा चुनाव चिन्ह का वितरण
अमरावती/दि.19- शिव परिवार से संबद्ध डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑफ बैंक के संचालक मंडल का चुनाव आगामी 1 जनवरी रविवार को होगा. ऐसी घोषणा बैंक के चुनाव अधिकारी तथा जिला उपनिबंधक डॉ. महेंद्र चव्हाण ने की. उन्होंने बताया कि चुनाव में मौजूद 30 उम्मीदवारों में प्रगति पैनल और शिवाजी पैनल के उम्मीदवार है, उन्हें 21 दिसंबर को चुनाव निशानी दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि बैंक के लगभग 32 हजार सभासद है. अत: पूरे जिले में चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. यह भी गौरतलब है कि चुनाव सर्वसम्मति से कराने के प्रयत्न हुए थे. किंतु चुनाव के घोषित कार्यक्रम में अंतिम दिन 29 नवंबर तक किए गए प्रयास नाकाम रहे और अब दो पैनल में टक्कर होने वाली हैं.
* इंगोले अविरोध
चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र चव्हाण ने बताया कि बैंक के संचालक मंडल की सदस्य संख्या 17 हैं. जिसमें ओबीसी प्रवर्ग से पूर्व अध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले के सुपुत्र अक्षय इंगोले निर्विरोध चुन लिए गए हैं. अब विविध निर्वाचन क्षेत्र से 3 महिलाएं सहित 30 प्रत्याक्षी मैदान में हैं. प्रगति पैनल के 17 और प्रतिस्पर्धी शिवाजी पैनल के 12 उम्मीदवार है.
* प्रचार का धडाका शुरु
जिले में ग्राम पंचायत हेतु रविवार 18 दिसंबर को मतदान हुआ. उसी दिन से पंजाबराव बैंक के दोनों पैनल ने चुनाव प्रचार आरंभ कर देने की जानकारी है. सभासदों की संख्या हजारों में होने से व्यापक प्रचार अभियान छेडा गया हैं. दोनों पैनल मतदाताओं को अपनी तरफ करने का प्रयत्न कर रहे हैं.
* कौन-कौन है उम्मीदवार
सर्वसाधारण (मुख्यालय से 25 किमी. भीतर) संवर्ग से विद्याधर उर्फ भैयासाहब मेटकर, सुरेंद्र गावंडे, नरेश पाटील, बालासाहब गावंडे, भालचंद्र खांडोकर, सुंगध बंड, अभय ढोबले, राजेंद्र महल्ले, ओंकार बंड, संजय देशमुख, अक्षय इंगोले, सुरेंद्र गावंडे, शरद अढाउ, सुनील माहोरे, प्रशांत ढवरे, बालकृष्ण अढाउ, नितिन डहाके ने नामांकन प्रस्तुत किया हैं.
वहीं सर्वसाधारण (मुख्यालय से 25 किमी बाहर) संवर्ग से विलास राउत, दिलीप देशमुख, अरुण गावंडे, राजेश उर्फ अमोल बारब्दे, दिलीप कोकाटे, अनिल भारसाकले, संजय देशमुख, उमेश बंड, व्दारा अपने दावेदारी पेश की गई हैं.
महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से अंजली ठाकरे, हेमलता चौधरी, योगिता सांगोले, साधना गणेशपुरे के नामांकन प्राप्त हुए हैं. साथ ही अन्य पिछडावर्गीय यानि ओबीसी आरक्षित संवर्ग से दावेदारी पेश की हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति यानी एससी-एसटी संवर्ग से यशपाल वरठे, संजय खडसे, ने नामांकन पेश किया हैं. साथ ही एनटी संवर्ग से सुनील लव्हाले, जयवंत वडते, बलिराम देवले तथा ने दावेदारी पेश की हैं.

Related Articles

Back to top button