अमरावती

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की जयंती मनी

स्मारक समिति ने अभिवादन कर किया महिलाओं का सत्कार

अमरावती/दि.31 – पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की जयंती निमित्त अहिल्यादेवी स्मारक समिति द्बारा कांग्रेस नगर परिसर मेें अभिवादन समारोह व महिला सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी उपस्थितों ने राजमाता अहिल्यादेवी होलकर की स्मृतियों का अभिवादन किया.
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. हर्षदा मातकर, अंकिता गाढेकर, प्रा. सुवर्णा गाढवे, एड. योगिता पाटेकर, एड. कल्याणी काले, संगीता काले, अनिता निंघोट का शाल-श्रीफल व प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. बालाजी कंधारे, डॉ. अंकुश नवले, अमरसिंह ठाकुर, बालासाहब कुराटे, नरेंद्र अंबाडकर, दिलीप गणोरकर, छबू मातकर, वंदना गायनान व सुरेखा गाढेकर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने हेतु स्वप्निल नवले, रामेश्वर गवई, नंदकुमार कासट आदि ने महत प्रयास किए.

Back to top button