फर्जी दस्तावेजों के जरिए महिला के प्लॉट की खरीदी
अमरावती/दि.20 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 52 वर्षीय महिला के नाम पर रहने वाले प्लॉट को फर्जी दस्तावेजों व फर्जी दस्तखत के जरिए हडपकर अपने नाम करने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने साजीद अहमद अब्दूल रइस (49, अलमास नगर, जुनी बस्ती बडनेरा) के खिलाफ धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में शिकायतकर्ता महिला द्वारा बताया गया कि, उसने वर्ष 1998 में 2240 स्क्वेअर फीट का प्लॉट खरीदा था. जिस पर उसने 14 दिसंबर 2002 को घर का निर्माण शुुरु करते हुए 4 जुलाई 2005 को युको बैंक से कर्ज लिया था और कर्ज की पूरी अदायगी भी कर दी थी. परंतु 13 जुलाई 2023 को साजीद अहमद ने उसके ही नाम से मिलता जुलता नाम रहने वाली महिला को दुय्यम निबंधक वर्ग 2 के कार्यालय में उपस्थित करते हुए जाली हस्ताक्षर व पदवी दस्तावेजों के जरिए उक्त प्लॉट को अपने नाम पर कर लिया. साथ ही 17 अप्रैल 2024 को साजीद अहमद ने कुछ गुंडों को उसके घर पर भेजते हुए घर को तुरंत खाली कराने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने भादंवि की धारा 420, 465 व 471 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.