अमरावतीफोटो

कृषि औजारों की खरीदी ने पकडा जोर

अमरावती– इस समय मान्सून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी किसानों द्वारा अपने खेतों में बुआई का काम शुरू कर दिया गया है. इस हेतु सभी किसानों द्वारा खेतों में बुआई हेतु लगनेवाले कृषि औजारों की खरीददारी शुरू कर दी गई है. जिसके चलते बाजार में जगह-जगह पर कृषि साहित्यों व औजारों की दुकानें भी लग गई है. जहां पर खरीददारी के लिए किसानों की अच्छी-खासी भीडभाड भी देखी जा रही है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button