अमरावतीमहाराष्ट्र

राजुरा बाजार में हरी मिर्ची की खरीदी आरंभ

अमरावती/दि.9– वरुड तहसील के राजुरा बाजार में हरी मिर्ची खरीदी का शुभारंभ हो गया है. इस समय उपज मंडी के सभापति, उपसभापति, संचालक तथा मंडी के कर्मचारी, सचिव व बाजार निरीक्षक उपस्थित थे.
इस अवसर पर हरी मिर्ची बिक्री के लिए आनेवाले पहले तीन किसान हरीश निकम, ज्ञानेश्वर शेलके व प्रफुल शेटे का शाल-श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस समय हरी मिर्च के व्यापारी डॉ. विजय बोहरुपी, प्रमोद शिवहरे, सतीश अजमिरे, भरत शिवहरे, गणपत गुर्जर, सचिन आंडे, किसान वैभव बोहरुपी, राहुल शेटे, विनोद सालोडे, प्रकाश निकम, हरीश कलसकर, विनोद भोंडे, गजानन दापुरकर, मनोहर कोहले, गजानन ठाकरे, दिनेश काकडे, योगेश शेलके, विठोबा उतखेडे आदि सहित अनेक किसान उपस्थित थे. पहले दिन मिर्ची को 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव देकर किसानों का सम्मान किया गया. इस कारण किसानों में उत्साह नजर आया. इस दौरान मंडी में आई मिर्ची का तोलमाप किया गया.

Related Articles

Back to top button