मेलघाट के 8 केन्द्रों पर मक्का व जवारी की खरीदी शुरू
किसानों से लाभ लेने का प्रबंधक एसआर महाजन ने किया आवाहन
धारणी/दि. 4-महाराष्ट्र राज्य आदिवासी विकास महामंडल नाशिक प्रादेशिक कार्यालय धारणी की ओर से भरड अनाज आधारभूत खरीदी योजना शुरू कर दी गई है. धारणी और चिखलदरा तहसील के 8 केन्द्रों पर खरीदी शुरू हो चुकी है. किसानों से सरकारी अनाज खरीदी का लाभ लेने का आवाहन प्रबंधक एस.आर. महाजन मैडम द्बारा किया गया है.
धारणी तहसील के बैरागड, सावलीखेडा, साद्रावाडी, हरिसाल, धारणी, चार्कदा तथा चिखलदरा तहसील के चुर्णी और गौरखेडा बाजार में टीडीसी की ओर से ज्वारी तथा मक्का की खरीदी शुरू किए जाने से किसानों में हर्ष की लहर हैै. फिलहाल अनाज की आवक कम हैं. फिर भी खुले बाजार में दाम स्थिर होकर आदिवासी किसानों को अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ मिल रहा है, ऐसा दावा प्रादेशिक प्रबंधक श्रीमती एसआर महाजन ने किया है. एनईएमएल पोर्टल पर पंजीयन शुरू हैं. टीडीसी के संचालक विधायक केवलराम काले के निर्देशानुसार मेलघाट के 8 केन्द्रों पर आधारभूत खरीदी दर पर खरीदी शुरू हो चुकी है.