* सभापति ने किसान, अडतिया व खरीददार का शाल-श्रीफल देकर किया सत्कार
दर्यापुर /दि. 21– स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति में नए सीजन के चना की आवक बाजार समिति के यार्ड पर हुई. इस समय सांगलूद के किसान पंकज उत्तमराव काले का 25 कट्टे चना नीलामी प्रक्रिया में खरीददार असिम ट्रेडर्स ने प्रति क्विंटल 8011 रुपए बडा दर देकर खरीदी किया. साथ ही अडते विवेक निर्मल की अडत में किसान पंकज काले का जैकी किस्म का चना केशवानंद ट्रेडर्स के संचालक अनिल बरवट ने प्रति क्विंटल 7511 रुपए दर में खरीदी किया.
इस समय बाजार समिति के सभापति सुनील गावंडे ने किसान पंकज काले, अडते विवेक निर्मल और खरीददार अनंत बरवट तथा आसिम सेठ को शाल, श्रीफल प्रदान कर नए सीजन के चना खरीदी के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी. इस समय कृषि उपज बाजार समिति के सभापति सुनील गावंडे, उपसभापति राजू कराले, संचालक राजेंद्र वढाल, संचालक राजेश सेठ राठी, संचालक प्रभाकर तराल, संचालक भारत आठवले, संचालक आसिफभाई, सचिव हिम्मत मातकर, अनंत बरवट, असिल सेठ, खरीददार अनिस सेठ घाणीवाले, गुणवंत गावंडे, उमेश कोकाटे, डालके व अन्य अडते, व्यापारी व किसान उपस्थित थे.