अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव में नए गेहूं की खरीदी शुरु

पूर्व विधायक जगताप के हाथों शुभारंभ

* नए गेहूं को 3071 रुपए का दाम
धामणगांव रेलवे/दि.21– स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति में रबी सीजन 2025 के गेहूं की खरीदी प्रक्रिया शुरु की गई. इस दौरान नए गेहूं को 3071 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला. इस खरीदी प्रक्रिया शुभारंभ क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के हाथों किया गया.
फसल मंडी के खरीद मार्केट यार्ड में नीलामी के जरिए शुरु हुई खरीदी प्रक्रिया के समय पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के हाथों तौल कांटे का पूजन किया गया. इस समय मंडी सभापति कविता गावंडे, उपसभापति मंगेश बोबडे, संचालक चंदा निस्ताने, डॉ. प्रमोद रोंघे, विपीन ठाकरे, रवी भूतडा, मेघा सबाने, संगीता गाडे, दिनेश जगताप, सचिन सोमोसे, संदीप दावेदार, देवराम बमनोटे, मुकुंद माहोरे, विलास भील, प्रशांत हुडे, गिरीश भूतडा, राधेश्याम चांडक, सुनील ठाकरे आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर माहुली के गेहूं उत्पादक किसान प्रवीण रोडे का शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया. साथ ही नीलामी प्रक्रिया के तहत भूतडा ट्रेडर्स के गिरीश भूतडा व चांडक ट्रेडर्स के राधेश्याम चांडक द्वारा नए गेहूं की खरीदी की गई. इस समय दत्तापुर खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष बबनराव मांडवगणे व उपाध्यक्ष प्रदीप मुंधडा, संचालक सुनील भोगे, व्यापारी संघ के नितिन कनोजिया, चंदू डहाणे, राजेश आठवले, यशवंत बोरकर, संतोष पलसापुरे, आशीष भोगे, प्रवीण राठी, पीयूष पनपालिया, संजय अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, प्रदीप कुचेरिया, अशोक कांकरिया व मधूर राठी आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Back to top button