* नाफेड के चने का गोदाम बाल-बाल बचा
दर्यापुर/ दि. 21- दर्यापुर तहसील के खल्लार बस स्टॉप के पास खरीदी बिक्री जिनिंग फैक्ट्री परिसर में कल गुरूवार की दोपहर आग लगी. दमकल विभाग के दल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. वक्त रहते चौकीदार ने बताई सतर्कता के चलते नाफेड ने खरीदे चने का गोदाम बाल-बाल बचा. जिससे बडा अनर्थ टल गया.
खल्लार बस स्टॉप के समीप दर्यापुर खरीदी- बिक्री की बंद पडी जिनिंग फैक्ट्ररी का परिसर करीब 5 एकड है. पूरे परिसर भर में सूखा घास है. इस बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने यहां आग लगा दी. जिससे वहां आग फैलते हुए जिनिंग फैक्टरी तक जा पहुंची. तेज हवा होने के कारण आग भी तेजी से फैलने लगी. यह आग गोदाम की ओर बढने लगी.गोदाम में नाफेड द्बारा खरीदे 850 चने के बोरे रखे है. 1 हजार बैग रासायनिक खाद है. आग गोदाम की ओर बढने की बात समझ में आते ही चोकीदार तुलसीदास रोडे ने बाल्टी से पानी फेंककर आग रोकने का प्रयास किया और वरिष्ठों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी दर्यापुर के खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष एड. अभिजीत देवके, व्यवस्थापक राजेंद्र गावंडे को मिलतेे ही उन्होंने दर्यापुर नगर परिषद के दमकल दल से संपर्क साधा. खबर मिलते ही कुछ ही देर में दमकल दल मोके पर पहुंचा.घटना की जानकारी मिलते ही खल्लार पुलिस का दल भी वहां पहुंचा गया था. वक्त रहते आग पर काबू पाने के कारण बडी अनहोनी टल गई.