अमरावती

दो स्कूल बैग की ऑनलाइन खरीदी पडी 45 हजार में

अचलपुर की महिला के साथ धोखाधडी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन काल में अनेकों ने ऑनलाइन खरीदी बडी मात्रा में की. इसी बीच एक महिला ने दो स्कूल बैग की ऑनलाइन खरीदी की. पश्चात संबंधित बदमाश ने महिला के खाते से 45 हजार 678 रुपये की रकम परभारे हडप ली.
विजया नरेश भालदार (39, बेगमपुरा, अचलपुर) यह धोखाधडी का शिकार हुई महिला का नाम है. महिला ने 27 मई को ऑनलाइन शॉपिंग करते समय दो स्कूल बैग खरीदी व ऑर्डर बुक किया था. किंतु उन्हें मिले हुए 2 स्कूल बैग पसंद न आने से उन्होंने वह वापस किये. उसके बाद तत्काल उन्हें एक मोबाइल धारक ने संपर्क साधा. महिला ने ऑर्डर बुक करते समय ऑनलाइन पेमेंट किया था. इस मोबाइल नंबर के धारक ने संवाद साधते समय बैग के पैसे फोन पे एप से रिफंड करता हूं, ऐसा कहा, उसके लिए फोन पे के कनेक्ट रहने वाले बैेंक खाता नंबर के अंतिम 5 अंक बताने के लिए कहा है. उसपर विश्वास रखकर महिला ने बैंक खाते का नंबर बताया. उसके बाद इस महिला के खाते से ऑनलाइन 45 हजार 678 रुपए की रकम परभारे दूसरे खाते में डाली गई. ऑनलाइन खरीदी की गई 2 स्कूल बैग इस महिला को 45 हजार से ज्यादा रकम में पडी. अचलपुर पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button