अमरावती

दर्यापुर कृषि उपज मंडी के बाहर मवेशियों की खरीदी-बिक्री

मंडी प्रशासन को हजारों रुपए का नुकसान

दर्यापुर/दि.20 –स्थानीय कृषि उपज मंडी के संचालकों को कार्यकाल खत्म होने के पश्चात मंडी का कामकाज एकमात्र प्रशासक के भरोसे पर रहने से कृषि उपज मंडी का कामकाज प्रभावित हुआ हैं. मवेशियों के बाजार के सामने गेट के सामने ही मवेशियों की खरीदी-बिक्री होने से कृषि उपज मंडी को हर गुरुवार को प्राप्त होने वाला राजस्व डूब रहा है और हजारों रुपयों का नुकसान हो रहा हैं. नियमानुसार मवेशियों की खरीदी-बिक्री कृषि मंडी अंतर्गत मवेशियों के बाजार में होनी चाहिए, किंतु ऐसा नहीं हो रहा.
सडक पर ही मवेशियों की खरीदी-बिक्री की जा रही हैं. कर्मचारियों पर अंकुश लगाने के लिए सहायक निबंधक की नियुक्ति प्रशासके तौर पर की गई. किंतु बावजूद इसके मंडी प्रशासन का नुसार हो रहा है. हर गुरुवार को प्रशासक को बाजार की ओर ध्यान देकर कृषि उपज मंडी की आय बढाने की ओर ध्यान देना चाहिए. गेट के सामने लगने वाला मवेशियोें का बाजार बंद कर मवेशियों की खरीदी-बिक्री बाजार में ही लाकर की जाए, ऐसी मांग महेंद्र पाटिल व्दारा मंडी प्रशासन से की गई.

Related Articles

Back to top button