अमरावतीमहाराष्ट्र

तीर्थक्षेत्र लाखपुरी का पूर्णा घाट गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए सुसज्ज

6 थाना क्षेत्र की छोटे-बडे सैकडों मंडलो की हजारो मूर्ति का होगा विसर्जन

* घरेलू व पांच फूट लंबी मूर्ति का श्री लक्षेश्वर संस्थान के पास लाखपुरी गांव में होगा विसर्जन
दर्यापुर/दि.16– दर्यापुर-मूर्तिजापुर की सीमा पर स्थित नदी में हर वर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी विसर्जन होगा. लाखपुरी टाकली पुल पर होनेवाले गणेश प्रतिमा के विसर्जन स्थल का जायजा विधायक हरीश पिंपले और थानेदार गुठ्ठे ने किया.
तीर्थक्षेत्र लाखपुरी में हर वर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी गणेश प्रतिमा विसर्जन समारोह सोमवार 16 से 19 सितंबर को संपन्न होनेवाला है. मूर्तिजापुर, मूर्तिजापुर ग्रामीण, माना, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, बोरगांव मंजू थाना क्षेत्र में आनेवाले सार्वजनिक गणेश मंडलो की प्रतिमा व हजारो घरेलू गणेश मूर्ति का विसर्जन होनेवाला है. घरेलू व पांच फूट मूर्ति के विसर्जन की तैयारी लक्षेश्वर मंदिर के पास लाखपुरी गांव में की गई है. बडी मूर्तियों के विसर्जन की तैयारी लाखपुरी टाकली पुल पर की गई है. लाखपुरी गांव में लक्षेश्वर संस्थान के तैराकी दल बोट के जरिए मूर्ति का विसर्जन करेंगे. विधायक हरीश पिंपले ने इस विसर्जन स्थल की सफाई कर लाईट व मसाला पुलाव की व्यवस्था की है. लाखपुरी दर्यापुर टाकली पुल पर श्री बजरंग गणेशोत्सव मंडल व ग्राम पंचायत टाकली ने लाईट व पेयजल की व्यवस्था की है. बडी मूर्तियों का विसर्जन पुल पर क्रेन के जरिए किया जाएगा. क्रेन की व्यवस्था दो दिन संतोषराव गुल्हाने दर्यापुर व एक दिन हरीश पिंपले ने की है. साथ ही दर्यापुर के प्रदीप मलिये, कारंजा के पुनित बोरसे, टाकली के सरपंच किशोर टाले, लाखपुरी के सरपंच राजू कैथवास, लक्षेश्वर संस्थान के सेवाधारी विविध उपाययोजना कर रहे है. विसर्जन के दौरान मूर्तिजापुर के थानेदार श्रीधर गुठ्ठे व दर्यापुर के थानेदार सुनील वानखडे के मार्गदर्शन में कडा बंदोबस्त रहेगा, ऐसी जानकारी लक्षेश्वर संस्थान के अध्यक्ष राजीव दहापुते ने दी है.

Related Articles

Back to top button