अमरावतीमनोरंजन

‘पूर्ण विराम’ को मिला प्रथम स्थान

62वीं महाराष्ट्र राज्य हौशी मराठी नाट्य स्पर्धा

तिनों स्थानों पर अमरावती विभाग ने मारी बाजी
अमरावती/दि.08– 62वीं महाराष्ट्र राज्य हौशी मराठी नाट्य स्पर्धा अमरावती-अकोला केंद्र से अथ इति नाट्यकला प्रतिष्ठान, अमरावती की ‘पूर्ण विराम’ नाटक को प्रथम इनाम व गंधर्व बहुउद्देशिय संस्था अमरावती की ‘सती’ नाटक व्दितीय पारितोषिक तथा सरकार बहुउद्देशीय संस्था अमरावती की ‘खेलीमेली’ नाटक को तिसरा इनाम प्राप्त हुआ है. इस बात की जानकारी सांस्कृतिक कार्य संचालक बिभीषण चवरे ने एक प्रेस विज्ञप्ति व्दारा जाहिर किया. स्पर्धा के तिनो स्थान पर अमरावती विभाग का दबदबा रहा. जिसमें इन तिनों ही नाटकों का चयन अंतिम फेरी के लिए किया गया.

20 नवंबर से से 22 दिसंबर 2023 के बीच शहर के संत ज्ञानेश्वर नाट्यगृह अमरावती व प्रमिलाताई सभागृह अकोला में आयोजित की गई 62वीं महाराष्ट्र राज्य हौशी मराठी नाट्य स्पर्धा में कुल 27 नाटको का प्रस्तुतीकरण किया गया. स्पर्धा में निर्देशन में पहला पुरस्कार हर्षद ससाणे( नाटक-पूर्ण विराम), व्दितीय इनाम दीपक नांदगांवकर ( नाटक- सती), प्रकाश योजना प्रथम इनाम ममता भावसार (नाटक-सती), व्दितीय इनाम वैभव देशमुख (नाटक- खेली मेली), नेपथ्य पहला इनाम सुभाष नांदगांवकर (नाटक-सती), व्दितीय इनाम प्रसन्न डांगे (नाटक- ईश्वर की तिसरी चेतावनी), रंगभूषा- प्रथम इनाम लालजी श्रीवास (नाटक- सती) व्दितीय इनाम स्नेहशिल गणवीर (नाटक- उत्कंठित), उत्कृष्ठ अभिनय रौप्य पदक हर्षद ससाणे, (नाटक-पूर्ण विराम) व अनुराधा वाठोडकर (नाटक-सती), अभिनय के लिए गुणवत्ता प्रमाण पत्र वैष्णवी राजगुरे (नाटक- पूर्ण विराम) रसिका वडवेकर-वानखेडे (नाटक- एक्जिट), सिध्दी देशपांडे (नाटक- संघर्ष), भावना भोपले (नाटक- वृंदावन), प्रा. प्राजक्ता सवई (नाटक- देवघरातला टिवी), अभिजीत राजस (नाटक- उत्कंठित), गणेश वानखडे (नाटक- खेलीमेली), अमोल कुलकर्णी (नाटक-ईश्वर की तिसरी चेतावनी), रोशन समदुरे (नाटक- वृदांवन), धनंजय बोरकर (नाटक -अनपेक्षित) को पुरस्कार प्राप्त हुआ. स्पर्धा के में परीक्षक नंदकुमार सावंत, दिलीप देवरणकर व प्रकाश देवा ने उत्कृष्ठ कार्य किया. सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव विकास खारगे ने विजेताओं का अभिनंदन किया. सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने प्रथम, व्दितीय व तृतीय आए नाटक की टीम व अन्य इनामों को प्राप्त करने वाले कलाकारों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button