अमरावती

भक्तिधाम मंदिर में श्री रुद्र महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए पहुंचे

अमरावती/दि.31-श्री भक्ति धाम मंदिर के प्रांगण में 23 आरंभ हुए श्री श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान सप्ताह का रविवार 30 जुलाई को बड़े ही उत्साह व भव्य तरीके से पूर्णाहुति की गई. वेद मंत्रों के द्वारा आचार्य श्री नवल किशोर शर्मा के मुखारविंद से सहस्त्रधारा कर महायज्ञ की पूर्णाहुति की और संपूर्ण नगर वासियों के लिए शुभकामनाओं की प्रार्थना की गई. सारे विश्व का कल्याण हो घर-घर यज्ञ हो, गौ माता की रक्षा हो इसी प्रण के साथ इस महायज्ञ में आहुतियां समर्पित की गई.
भारत में हो रहे आघातों को लेकर भी महाराज जी ने सनातनी बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सब अपने धर्म से विमुख हो रहे हैं. इसीलिए भारत पर आघात हो रहे हैं. यदि हम अपने धर्म पर मजबूत हो जाएंगे. सनातन से टकराने की ताकत आई नहीं है.
वास्तु एवं ज्योतिष के परम विद्वान आचार्य अनुराग पाठक जी महाराज अमरावती वासियों के कई घरों दुकानों व फैक्ट्रियों पर जाकर उनका वास्तु और ज्योतिष पर मार्गदर्शन किया. अंतरराष्ट्रीय युवा संत आचार्य श्री सुशील जी महाराज जी ने भी अपने संबोधन में संपूर्ण श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया पूर्णाहुति को लेकर उन्होंने संपूर्ण नगर वासियों के लिए मंगल कामना की एवं सभी को आशीर्वाद प्रदान किया. भक्ति धाम मंदिर के अध्यक्ष दिलीप भाई पोपट ने भी उपस्थित सभी को इस महायज्ञ की शुभकामनाएं दी. महायज्ञ में अमरावती की सभी हिंदुत्ववादी संगठनों ने हिस्सा लिया. परम आदरणीय शक्ति महाराज जी का भी बहुत सहयोग इस महायज्ञ में रहा. जीवानंद बहुद्देशीय सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश भाई सिरवानी का यह संकल्प अमरावती में महारुद्र यज्ञ करवाना संपन्न व सफल हुआ. वहां उपस्थित महानुभावों श्री रामबाबा मेठानी शांति प्रकाश दरबार अमरावती निलेश गुप्ता, निलेश टवलारे, राजू राजदेव, दीपक खत्री, शैलेंद्र मेघवानी, जयकुमार आहूजा, जय सिरवानी, रवि ग्वालानी, किरीट भाई, जयेश भाई राजा, सुनील धनवानी, नरेश मेघवानी, किरण अंबाडकर, मुकेश उसरे, हेमंत मालवीय, सतीश शेंद्रे, मारुति मोरे, विशाल इंगोले, कैलाश कारनानी, अक्षय भिखानी, पूज्य पंचायत सिंधी कैंप बडनेरा के मगन कुकरेजा, लीलाधर मोर, मानव बुद्धदेव, आनंदा डाहू, सागर गिडवानी, सुनील गुदैंया, विजय देवानी, तुलसी साधवानी, डॉ.प्रदीप तलरेजा, सुरेश हेमनानी, गुप्ता, गायत्री परिवार के तिडके, सनातन संस्था, हिंदू क्रांति सेना, सहित महिला शक्ति भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button