* ब्राह्मण भोज से हुई कथा समाप्त
अमरावती/दि.17 – विगत एक माह से बालाजी प्लॉट स्थित सीतारामदास बाबा मंदिर में अखंड रामायण पाठ जारी था. जिसमें गुरुवार को रामायण पाठ की समाप्ती हुई. 30 दिनों से जारी अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के बाद धूनी शांत कर गंगा स्नान किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई. सुबह के समय हवन किया गया उसके पश्चात अग्निदहन व कपडा जलन की विधि पूर्ण हुई और धूनी शांत कर गंगा दशहरा अर्थात गंगा स्नान किया गया और उसके पश्चात ब्राह्मणों को भोजन करवाकर कार्यक्रम का समापन किया गया.
इस अवसर पर गुरु गंगाराम महाराज की उपस्थिति व उनके मार्गदर्शन में सभी विधियां की गई. इस समय 8 बटूकों का जनेऊ संस्कार भी किया गया. कार्यक्रम में पप्पू शर्मा, कृष्णराव सोनटक्के, अजय गाडे, पंकज शर्मा, राजेश सलोदे, अनिल वर्मा, सत्यनारायण यादव लक्की दादलानी, राजेश दादलानी, चैतन्य शर्मा, प्रमोद शर्मा, गोपाल गडेपाल राठी, सुखदेव सेठ, गोपाल सोनी, दिपक राठी, लक्ष्मीकांत झवर, राजेंद्र नागरिया, हरगोविंद सेठ, जवाहर सेठ , गिरीश मेहता, अशोक सोनी, अशोक लोटिया, हरनारायण लढ्ढा, राजू कासट, चंद्रकांत कलोती, कदम दोयडा, दिनेश मुंधडा, सचिन जयस्वाल, विजय जयस्वाल, मंगत घरा, जयकांत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, किशोर मंत्री, पुष्कर डागा, शरद पटेल आदि उपस्थित थे.