अमरावती -/दि.6 शहर की होनहार छात्रा पूर्णिमा महेश सारडा के स्वतंत्रता दिवस पर बनाये गये रिकॉर्ड की दखल कलाम्स वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ने ली हैं. इस कीर्तिमान को रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया हैं. तत् संबंधी प्रमाणपत्र पूर्णिमा को सोमवार को दिया गया. डॉ. टी. कुमारावेल के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाणपत्र की प्राप्ति सारडा परिवार को सोमवार को हुई और एक बार पुन: पूर्णिमा को बधाई देने वालों का तांता लग गया. बता दें कि, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूर्णिमा ने गत 15 अगस्त को सवा घंटे में 75 हर्बल और शरीर के लिए बडे उपयोगी ज्यूस बनाये थे. उसकी पूरी तैयारी और प्रत्येक ज्यूस को पूर्णिमा ने ही तैयार किया. इसका रियल वीडियो कलाम्स वर्ल्ड रिकॉर्ड को भेजा गया था. उसकी पुष्टी करने के बाद बुक के अधिकारियों ने पूर्णिमा के रिकॉर्ड को विश्व कीर्तिमान की सज्ञा दी और अपने बुक में उसे दर्ज करने की घोषणा की हैं. आगामी संस्करण में यह कीर्तिमान दर्ज होने जा रहा हैं. ब्रजलाल बियाणी महाविद्यालय की छात्रा पूर्णिमा के कीर्तिमान पर सारडा परिवार के स्नेहीजनों ने प्रसन्नता जताई हैं. सोमवार शाम शहर के एक धार्मिक कार्यक्रम में आदरणीय मंच की तरफ से पूर्णिमा का इस उपलब्धि के लिए स्नेहिल सत्कार किया गया. पूर्णिमा के पिता महेश सारडा व्यवसायी है, जबकि माताजी सौ. संतोष सारडा सुघड गृहिणी हैं. उस पर अभिनंदन का वर्षाव हो रहा हैं. सारडा परिवार की तरफ से बताया गया कि, अभी और भी रिकॉर्ड बुक से प्रमाणपत्र आने की आशा हैं. वैसे चहूं ओर से पूर्णिमा की उपलब्धि की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही हैं.