अमरावती

स्वतंत्रता दिन पर पूर्णिमा सारडा ने की लाईव कैमरा वीडियो शूटिंग

अनोखे उपक्रम से भारतवासियों को दिया हेल्दी इंडिया का संदेश

अमरावती-दि.16  सातुर्ना निवासी कक्षा 12 वीं की छात्रा पूर्णिमा महेश सारडा  ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त 15 अगस्त को अपने घर पर ही आत्मजनों व गणमान्यों की उपस्थिति में इन लाईव कैमरा वीडियो शूटिंग सिर्फ 71 मिनट में 75 तरह के 75 ग्लास ड्रिंक पूरी तरह से प्राकृतिक,केमिकल,पल्प,अल्कोहल के बिना,फ्रेश फल, ऑरगनाइक व सब्जी से सर्व करने लायक बनाकर दिखाये.
इस अनोखे उपक्रम के माध्यम से पूर्णिमा ने भारतवासियों को हेल्दी इंडिया का संदेश दिया. पूर्णिमा ने अपनी सफलता का श्रेय मां व मामाजी को दिया है. इस समय भविष्य में देश की उन्नति के लिए कोई टेलंट करने की तैयारी पूर्णिमा में दर्शायी.
इस समय माहेश्वरी सेवा मंच परिवार के अध्यक्ष सुनील मंत्री, सचिव संजय भुतड़ा, प्रमोद राठी, महेन्द्र बूब, अनिरुद्ध राठी, चंदा भुतड़ा, शीतल बूब, राजस्थानी महिला मंडल अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, संगीता खंडेलवाल व सभी उपस्थितों ने उक्त कार्य को निहारकर पूर्णिमा की प्रशंसा कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दी.

Back to top button