अमरावती

पूर्णिमा सारडा का स्नेहिल सत्कार

अमरावती की होनहार छात्रा अनेक रिकॉर्ड बुक में

अमरावती – दि.30 स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 मिनट में इतने ही प्रकार के हरबल जूस बनाकर देश भर के अनेक रिकॉर्ड बुक में स्थान बनाने वाली होनहार छात्रा पूर्णिमा महेश सारडा का जय बाबारी मित्र परिवार द्बारा स्नेह पूर्ण सत्कार किया गया. इस मौके पर सर्वश्री श्रीकिसन व्यास, श्यामसुंदर जोशी, पंडित प्रकाश शर्मा, महेश सारडा, सौ. संतोष सारडा, संजय गुप्ता, सत्यनारायण जाजू, मनोज वर्मा, संदीप व्यास, राजेश श्रीवास, कमल जुनी, चौधरीजी, मदन मुंधडा, ममता दवे, सपना गुप्ता, अल्पना गुप्ता, गणेश अग्रवाल, धर्मेंद्र वर्मा, रमेश खंडेलवाल, उमेश टावरी, दवे महाराज, राजेश चांडक रिद्धपुर, प्रकाश श्रीमाली, राजू उर्फ उमाशंकर रायकवार, विशाल भट्टड, मनिष सोमानी, खुशाल राठी, नीलेश मोहतार, संजय अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, रत्ना बंग, गोपाल शर्मा, योगेश गुप्ता, हरिश सेन, शिल्पा गोयल, ज्योति श्रीमाली, नंदीनी श्रीवास, सुरभि गुप्ता, वर्षा श्रीवास, सरला चौबे, ओमप्रकाश करवा आदि की उपस्थिति रही. पूर्णिमा सारडा बियाणी महाविद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा है. इस छात्रा ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वयं फल, सब्जियों को कांटा, उनका रस निकाला और यह सब मात्र 75 मिनट में कर दिखाया. सवा घंटे में की गई उसकी कोशिश ने भारत भर की अनेक रिकॉर्ड बुक को उसका नाम दर्ज करने के लिए प्रेरित किया है.

Back to top button