अमरावती

एलएलबी की परीक्षा में अभ्यासक्रमबाह्य प्रश्न

छात्रों ने व्यक्त की नाराजगी

* विद्यापीठ प्रशासन पर लगाये आरोप
अमरावती/दि.28 – विद्यापीठ प्रशासन द्बारा ऐन समय पर परीक्षाओं का नियोजन किया गया. कोरोना के कारण महाविद्यालयीन अभ्यासक्रम का नियोजन पूर्ण नहीं हो पाया. कई प्राध्यापकों को भी दिक्कतों का सामना करना पडा. छात्रों ने वस्तुनिष्ठ परीक्षा की मांग कुलगुरु से की थी. इसके बाद भी समिति द्बारा लिया गया निर्णय ऐसा कारण आगे कर परीक्षाएं शुरु हो गई. लेकिन अब परीक्षा में अभ्यासक्रमबाह्य सवालों का समावेश रहने से छात्रों ने नाराजगी व्यक्त की है. एलएलबी की परीक्षा में भी कई अभ्यासक्रमबाह्य सवाल पूछे गये, जिनका जवाब क्या दें, यह छात्रों को सुझ नहीं रहा. जिससे छात्र व पालकों में चिंता की लहर है.
24 जून को एलएलबी सेमिस्टर अभ्यासक्रम के सायबर एण्ड कम्प्यूटर विषय के पेपर में कई सवाल अभ्यासक्रम के बाहर के पूछे गये. जिन सवालों का जवाब सिलैबस में ही नहीं है, ऐसे सवाल प्रश्न पत्रिका में रहने से छात्रों का नुकसान होगा. जिस पर कई छात्रों ने अपनी नाराजगी विद्यापीठ प्रशासन से जाहीर की है. विद्यापीठ अभ्यासक्रम पूर्ण रुप से पढाया नहीं गया है. यह सभी को पता है, इसके बाद भी परीक्षा के पेपर तैयार करते वक्त इसका ध्यान नहीं रखा गया. यह आरोप भी छात्रों ने किया है.

Related Articles

Back to top button