अमरावती

नकद व आभूषण से भरी पर्स लौटाई

ईमानदारी अब भी बरकरार

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.४– स्वार्थ से भरी दुनिया में आज भी ईमानदारी की मिसाल देखने को मिलती है. इस तरह का दृश्य मोर्शी शहर में सामने आया है. जहां पर दो युवकों ने नकद व आभूषणों से भरी पर्स पुलिस थाने में जमा करवाकर अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की.
मिली जानकारी के अनुसार राजेश पेठे व मंगेश नागपुरे नामक दोनों युवक काम के सिलसिले में भीवकुंडी जा रहे थे. तब उन्हें पाला रोड पर एक लेडीज पर्स मिली. पर्स खोलकर देखने के बाद उसमें सोने के गहने व नकद रकम दिखाई दी. इस बारे में उन्होंने गजानन हिरुलकर को जानकारी दी. हिरुलकर तुरंत दोनों युवकों को लेकर मोर्शी पुलिस थाने पहुंचे. दोनों युवकों ने मोर्शी पुलिस निरीक्षक एल.के. मोहनडुले को पर्स सौंप दी. पर्स में नकद 4,900 रुपए व एक मंगलसूत्र, एक चेन,आधार कार्ड,इलेक्शन कार्ड दिखाई दिया. आधार कार्ड पर पिंपलखुटा लहान में रहने वाली महिला सरला बहुरुपी के नाम का उल्लेख था. जिसके आधार पर पुलिस ने महिला को पर्स लौटा दी.

Related Articles

Back to top button