* चालक शेख कलीम और पुलिस की तत्परता
अमरावती/दि.20– वरुड कुलट की रहने वाली पल्लवी सचिन जाधव खुशकिस्मत रही. उनका एसटी डिपो अमरावती में उतरने के बाद गहने और नकद युक्त पर्स ऑटो रिक्शा में छूट गया था जो उन्हें रिक्शा चालक शेख कलीम शेख चांद की इमानदारी एवं हेडकॉस्टेबल विकास धंडारे एवं एमपीसी युसुफ खान नियंत्रण कक्ष की तत्परता से सही सलामत मिल गया.
जानकारी के अनुसार पल्लवी जाधव की आज भरोसा सेल अमरावती ग्रामीण में सुनवाई थी. वे पारिवारिक प्रकरण में सुनवाई पश्चात घर लौट रही थी. तब उनके तब उनके ध्यान में आया कि एसटी डिपो में ऑटो रिक्शा एमएच-27 बी डब्ल्यू- 2123 में उनकी पर्स रह गयी हैं. वे बेचैन हो गई किंतु ऑटो रिक्शा चालक शेख कलीम ने इमानदारी का परिचय दिया. उसी प्रकार युसुफ खान और विकास धंडारे की बदौलत पर्स सकुशल मिल गया. उसमें पल्लवी का मंगलसूत्र, मोबाइल और नकद रकम थी.