अमरावतीमहाराष्ट्र

पुरसवानी बने विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष

अमरावती/ दि.30– विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष गोपाल सजनानी एवं डॉ. राजू मनवानी ने अमरावती के प्रसिध्द किराणा व्यवसायी एवं समाजसेवी आत्माराम पुरसवानी को विश्व सिंधी सेवा संगम का अमरावती अध्यक्ष मनोनीत किया है. पुरसवानी अनेक संगठनों से जुड हैं. भाजपा पश्चिम विदर्भ व्यापारी आघाडी के संयोजक तथा अमरावती रिटेल किराणा असोे. के अध्यक्ष हैं. उनके कार्यकाल में विश्व सिंधी सेवा संगम संस्था यहां व्यापक गतिविधि बढायेगी. उसी प्रकार संस्था के कामों को नया आयाम देगी. यह विश्वास अ

Back to top button