पुरूषोत्तम मुंदडा का सत्कार
पूर्व पालक मंत्री यशोमती ठाकुर ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि. 26- महाराष्ट्र प्रदेश व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पुरूषोत्तम मुंदडा का मुकबधिर विद्यालय के अध्यक्ष पद पर चयन किया गया है. उन्होंने होटल रंगोली पर्ल यहां आयोजित पदग्रहण समारोह में रविवार को पदग्रहण किया. जिसमें उनका पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हस्ते सत्कार किया गया.
इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश कांग्रेस महासचिव किशोर बोरकर, मनपा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोेटे, शंकरराव हिंगासपुरे, भैयासाहेब निचत, राजेन्द्र वर्मा, विनोद मोदी, अभिनंदन पेंढारी आदि मान्यवर उपस्थित थे.