अमरावतीमहाराष्ट्र

पारिवारिक माहौल में मनाया पुरुषोत्तम मूंधडा का जन्मदिन

पेंढारी मित्र परिवार का आयोजन

* जेलर कीर्ति चिंतामणि का किया सत्कार
अमरावती/दि.10-अभिनंदन पेंढारी मित्र परिवार द्वारा बुलिदान राठी मुकबधीर विद्यालय के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तमजी मूंधड़ा का 77 वां जन्मदिन पारिवारिक माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर कीर्तिताई चिंतामणि जेल अधीक्षक को उनकी कर्तव्यनिष्ठ सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के आयोजक अभिनंदन पेंढारी ने अपने परिचयात्मक भाषण से पुरुषोत्तम मूंधड़ा के जीवन कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि पुरुषोत्तम एक प्रेरक व्यक्तित्व है और हमें उनके आचरण से कुछ सीख लेकर समाज को चलना चाहिए उनके द्वारा लगातार समाज सेवा की जाती है. इसके बाद अभिनंदन पेंढारी सहित उपस्थित गणमान्य लोगों ने पुरूषोत्तम मूंधडा एवं कीर्ति चिंतामणि को शॉल, श्रीफल, मोती की माला, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं वृक्ष देकर सम्मानित किया.
इस समय प्रो. बाबूराव अंभोरे, महेंद्र देशमुख, हरिहर बोचरे, ओम चांडक, दीपक इंडिकर, विनोद गुडधे, अंजलि पाठक, वैशाली पावड़े, आशा अगम ने अपने भाषण में सत्कार मूर्ति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की. सत्कामूर्ति कीर्तिताई चिंतामणि ने अपने सेवा अनुभव के बारे में कहा कि कुछ स्वयंसेवी संगठन समाज में अच्छा काम कर रहे हैं और यह खुशी की बात है कि, मूंधडा विकलांगों की सेवा कर रहे हैं. अभिनन्दन पेंढारी ने मुझे यहाँ बुलाकर मेरा सन्मान किया उसके लिए मैं आभार मानती हूं. पुरूषोत्तम मूंधड़ा ने अपने भाषण से कहा कि मैं समाज के कारण ही बन गया हूं और समाज के लिए क्या छोटा-मोटा काम कर सकता हूं. इसीलिए कोशिश करता हूँ. यह हम सभी के सहयोग का ही परिणाम है कि मैं सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता के साथ अपना जीवन जी रहा हूं. आपकी सराहना मुझे प्रेरित करती है और नई ऊर्जा देती है. कार्यक्रम की आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आगे भी आपका सहयोग करते रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन अभिनंदन पेंढारी एवं आभार डा. रामगोपाल मूंधड़ा ने माना. इस मौके पर सागर लड्डा ने 11 कुर्सिया कारागार को देने का अपनी इच्छा बताई. इस मौके पर कीर्तिताई की मां सुमति डहाले, रेखा मूंंधड़ा, मनीष पावड़े, अजय कोलपकर, गणेश भोरे, भोरे, प्रो. राधेश्याम यादव, अतुल कालबेंडे, सलोनी अधम, जगदीश, जागृति, सोहम, हर्ष, सचिन मूंधड़ा परिवार, अखिलेश भैया, सोनू मंत्री, सागर लड्डा, बाबूशेठ खंडेलवाल, मनोज सोनी, राजू मालधुरे, संभाजी शिंदे, रंजनाताई, पिंकी अग्रवाल, विद्या भैया उपस्थित थे.

Back to top button