अमरावतीमहाराष्ट्र

पुरुषोत्तम पानबुडे को राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक क्रीडा पुरस्कार

शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर किया सम्मानित

अचलपुर/दि.25- तहसील अंतर्गत आने वाले टवलार निवासी पुरुषोत्तम सुखदेव पानबुडे को अतिथियों के हस्ते राष्ट्रसंत गाडगे बाबा राज्यस्तरीय आदर्श क्रीडा शिक्षक पुरस्कार से स्मृति चिन्ह व मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. पुरुषोत्तम बानबुडे पिछले अनेक वर्षों से योग व क्रीडा क्षेत्र में काम कर रहे है. वर्तमान में वे आत्मा मालिक शैक्षणिक व क्रीडा संकुल शाहापुर जिला ठाणे में योग शिक्षक व क्रीडा विभाग प्रमुख के रुप में कार्यरत है. वे राष्ट्रीय योगासन प्रशिक्षक है. वे आत्मा मालिक इंटरनेशनल स्कूल व आत्मा मालिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में अनेक योगा खिलाडियों को प्रशिक्षण दे रहे है. योगा खिलाडी योगसान क्रीडा स्पर्धा में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सफल हो रहे है.
पहाट फाउंडेशन छत्रपति संभाजी नगर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ग्रामविकास परिषद व राष्ट्रसंत गाडगे बाबा राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 23 फरवरी को जैन भवन शेगांव में किया गया था. यहां शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले विविध जिलों के व्यक्तियों को प्रमुख अतिथियों के हस्ते पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरुषोत्तम पानबुडे को आदर्श क्रीडा शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर आत्मा मालिक शैक्षणिक व क्रीडा संकुल शाहापुर के कार्याध्यक्ष उमेश जाधव व सभी पदाधिकारी, व्यवस्थापक, सभी विभागों के प्राचार्य, क्रीडा शिक्षक, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button