अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

पुसद शहर दोहरे हत्याकांड से थर्राया

शहर थाना क्षेत्र की घटना

* साथ रहने वाले दोस्त ने ही तीन सगे भाईयों पर मध्यरात्रि के बाद किया हमला
पुसद/दि.20- शहर में बुधवार 19 जुलाई की मध्यरात्रि के बाद 1.30 बजे के दौरान ईटावा वार्ड में घटित दोहरे हत्याकांड से शहर थर्रा उठा. साथ रहने वाले दोस्त ने ही तीन सगे भाईयों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दो भाईयों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. जबकि तीसरा भाई गंभीर रुप से घायल बताया जाता है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताया जाता है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम राहुल हरीदास केवटे (45) और क्रिसस हरिदास केवटे (23) है. जबकि जख्मी युवक का नाम बंटी हरीदास केवटे (40) है. मृतक के रिश्तेदार और भतीजे ने शहर पुलिस स्टेशन पुसद में दी शिकायत के मुताबिक, बुधवार 19 जुलाई की रात 10 से 10.30 बजे के दौरान ईटावा वार्ड निवासी केवटे परिवार अपने घर के सामने प्रांगण में बैठा था. तब परिसर में रहने वाले आरोपी गणेश तोरकड से विवाद हो गया. इस विवाद के चलते देर रात 1.30 बजे के दौरान गणेश अपने दोस्त पवन वालके, नीलेश थोरात, गणेश कापसे, गोपाल कापसे और अवि चव्हाण के साथ केवटे के घर पर पहुंचा. नींद में सो रहे तीनों भाईयों पर इन सभी ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में राहुल और क्रिसस नामक दोनों भाईयों की मृत्यु हो गई. जबकि बंटी केवटे गंभीर रुप से घायल हो गया. जख्मी को तत्काल यवतमाल के वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में भर्ती किया गया है. सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंंचा दिए. फरार आरोपियों की तलाश के लिए एलसीबी और शहर पुलिस के दल रवाना किए गए हैं. आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों के हवाले कर दिए गए. इस दोहरे हत्याकांड की घटना से पुसद में खलबली मच गई है. मामले की जांच पुसद उपविभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी पंकज अतुलकर के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक उमेश बेसरकर कर रहे हैं.

Back to top button