
अमरावती / दि. 28– आजाद हिन्द मंडल बुधवारा, सोमेश्वर पुसदकर मित्र परिवार और आम्ही सारे ने संयुक्त रूप से परसों बुधवार 30 अप्रैल की शाम 6.30 बजे सोमेश्वर पुसदकर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया है. इस आयोजन को ‘अजुन ही चांद रात आहे’ नाम दिया गया है. हिन्दी और मराठी गीतों की अप्रतिम प्रस्तुति होगी.
श्री संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में होने जा रहे कार्यक्रम में प्रसिध्द पार्श्वगायक ऋषिकेश रानडे, अनिरूध्द जोशी, आनंदी जोशी आदि अपने वाद्यवृंद कलाकारों के साथ गीतों को प्रस्तुत करेंगे. उपस्थितों की फरमाइश भी पूर्ण होगी. प्रवेशिका के लिए जय फोटो स्टुडियों गांधी चौक अथवा रघुवीर गाडगेनगर से संपर्क करने कहा गया है.