-
मनपा ने संबंधित मालिक पर कार्रवाई करने की दी हिदायत
अमरावती/दि.31 – शहर में आवारा घुम रहे मवेशियों के कारण नागरिक काफी परेशान है. मनपा व्दारा संबंधित मवेशी मालिक को बार-बार नोटीस देने के बावजूद रास्ते पर मवेशी घुमते नजर आ रहे है. नागरिकों की शिकायत पर शुक्रवार को मनपा के पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सचिन बोंद्रे का दल एवं फ्रेजरपुरा पुलिस ने प्रभु कॉलोनी में मवेशी मालिक मुंडे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार मुंडे परिवार के लोगों ने महिला पुलिस कर्मचारी के साथ धक्कामुक्की करते हुए सरकारी कामकाज में बाधा निर्माण की है, जिसके चलते संबंधित के खिलाफ पुलिस निरीक्षक के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं प्रभु कॉलोनी स्थित इस परिवार का रास्ते पर ही अतिक्रमण किये जाने से अतिक्रमण भी हटाया गया. मनपा व्दारा सभी मवेशी मालिकों को नोटिस देते हुए कहा है कि यदि उनके मवेशी के खिलाफ उत्पात मचाने की शिकायत आने पर संबंधित मालिक पर कार्रवाई की जाएगी.