पुष्कर नितनवरे का इसरो दौरे के लिए चयन
शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल का छात्र है पुष्कर
अमरावती/दि.9 – स्थानीय अंबापेठ स्थित शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल में कक्षा 6 वीं का छात्र रहने वाले पुष्कर भावेश नितनवरे का चयन भारतीय अंतरिक्ष संशोधन संस्था यानि इसरो के दौरे हुए हुआ है, जो शाला सहित अमरावती शहर के लिए गौरववाली बात है.
विदर्भ ब्रेन कॉन्टेस्ट परीक्षा के तीनों राउंड में पुष्कर नितनवरे ने अपने बुद्धि कौशल्य के साथ ही विज्ञान-तंत्रज्ञान तथा अंतरिक्ष संशोधन को लेकर अपनी रुची प्रदर्शित की. साथ ही अपने कडे परिश्रम, मेहनत व लगन के दम पर वह इसरो के दौरे हेतु चयनीत हुआ.
पुष्कर नितनवरे द्वारा हासिल की गई इस सफलता पर गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, सचिव हितेंद्रभाई धाबलिया एवं संस्था के सभी पदाधिकारियों तथा शाला के मुख्याध्यापिका दया चव्हाण, उपमुख्याध्यापक महेंद्र चौधरी, पर्यवेक्षिका शैला आडतिया व विद्या वाघेला सहित शाला के सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्ष जताते हुए पुष्कर नितनवरे का अभिनंदन किया है. साथ ही उसे इसरो दौरे के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है.