पुष्करसेठ डागा सामाजिक कार्यों हेतु सम्मानित
खोडके दम्पत्ति ने की डागा परिवार द्वारा की जाती सेवा की सराहना
* राजेश गैस सर्विसेस के 20 हजार ग्राहकों को नि:शुल्क एन-95 फेस मास्क वितरित
अमरावती/दि.8- राजेश गैस सर्विसेस के सर्वेसर्वा पुष्करसेठ उर्फ लक्ष्मीनारायण डागा ने अपने 80 वर्ष के जीवनकाल में अपनी गैस एजेन्सी के माध्यम से निरंतर ग्राहकों की सेवा की है. उन्होंने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने हेतु निरंतर अपने कार्य में बदलाव किया है. जिसके कारण आज राजेश गैस सर्विसेस के माध्यम से हजारों की तादाद में ग्राहक इस सेवा का लाभ ले रहे हैं. इसी श्रृंखला में डागा परिवार ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए बाजार में सर्वाधिक महंगे रहनेवाले एन-95 फेस मास्क अपने ग्राहकों को नि:शुल्क तौर पर उपलब्ध करवाकर उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है. डागा परिवार के इसी सेवा कार्य की सराहना करते हुए शुक्रवार को खोडके दम्पत्ति ने उनके निवासस्थान जाकर पुष्करसेठ डागा के साथ डागा परिवार का सम्मान किया.
गत रोज स्थानीय रायली प्लॉट स्थित डागा परिवार के निवास स्थान ‘लक्ष्मी निवास’ पहुंचकर विधायक सुलभा खोडके व राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने पुष्कर सेठ डागा से भेंट की. बता दें कि, पुष्करसेठ डागा से प्रेरणा लेकर राजेश डागा ने राजेश गैस सर्विसेस से जुडे 20 हजार ग्राहक परिवारों को एन-95 फेस मास्क का वितरण करने का निर्णय लिया. मांगीलाल प्लॉट से कैम्प, तपोवन परिसर, विलास नगर, लक्ष्मी नगर, शेगांव नाका, मसानगंज, पंचवटी चौक, गाडगे नगर परिसर तक राजेश गैस सर्विसेस की सेवाओं का ग्राहक लाभ ले रहे हैं. कोरोना की संभावित तीसरी लहर व ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इन ग्राहकों की स्वास्थ्य सुरक्षा का दायित्व उठाते हुए राजेश गैस सर्विसेस ने इन सभी ग्राहक परिवार को एन-95 मास्क का वितरण करने का निर्णय लिया. करीब 1.50 लाख ग्राहकों को राजेश गैस की ओर से मास्क का वितरण किया जा रहा है. कोरोना काल में अपने ग्राहकों को एन-95 फेस मास्क की नि:शुल्क सेवा, यह डागा परिवार की उपलब्धि अतुलनीय है, यह कहते हुए शुक्रवार को विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके ने 80 वर्षीय पुष्करसेठ डागा व सरलादेवी डागा का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस अवसर पर डागा परिवार से राजेश डागा, नीता डागा, कमलेश डागा, आदित्य डागा, गुंजन डागा, ध्रुव डागा, श्रेया डागा, केशव डागा, अयांश डागा के साथ रक्तदान समिति अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, अजय दातेराव आदि उपस्थित थे.