अमरावतीमहाराष्ट्र

पुष्करणा समाज का फाग उत्सव प्रारंभ

समाज बंधुओं सहित युवाओ मे उत्सहा का वातावरण

अमरावती/दि.4-स्थानिय पुष्करणा फाउंडेशन अंतर्गत पुष्करणा संत्संग मंडल व्दारा विगत वर्षा से फाग उत्सव मनाया जा रहा है. गत वर्ष की अदभुत सफलता के बाद समाज के बुजुर्ग, युवा महिलाए और बच्चे भी इस आयोजन में सहभाग ले रहे है. पुष्करणा फाउंडेशन अध्यक्ष प्रमोद पुरोहित ने बताया की पहले कभी भी कोई सामाजिक या धार्मीक उत्सव का आयोजन समाज में होता था तो युवा और बच्चे इसमे शामिल नहि होते थे. लेकिन अब कोई भी छोटा बडा आयोजन होता है तो सभी शामिल होते है.
2 से 12 मार्च तक फाग उत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें 13 व 14 मार्च को होली की गेर निकलेगी जिसमें सभी समाज बंधुओं के घर-घर जाकर होली के गित गाए जायेंगे.फाग उत्सव की शुरवात कल 2 मार्च से जगदिश मंदिर से हो चुकी है. आज 3 मार्च को मच्छी साथ स्थित शशि व्यास के यहा आयोजन हुआ. कल 4 मार्च को कोल्हटकर कॉलोनी निवासी प्रमोद सतिष पुरोहित के यहा तथा 5 मार्च को अंबागेट स्थित इंद्र भुवन थिएटर में राजेंन्द्र वल्लभ पुरोहित के यहा तथा 7 मार्च को खंडेलवाल नगर निवासी अनुराग झुंबर जी छांगांनी के घर व 8 मार्च को वलगाव के व्यास तथा 9 मार्च को अमित भिस्सा के घर व 10 मार्च को भाजीबाजार के एड लक्ष्मीकांत पुरोहित के निवास पर हर्षोउल्लास के साथ फाग उत्सव मनाया जाएगा. फाग उत्सव को लेकर समाज बंधुओ, महिलाओं व खासकर युवाओं में उत्साह का वातावरण है. फाग उत्सव में शामिल होकर आनंद लेने का आग्रह पुष्करणा फाउंडेशन, पुष्करणा संत्संग मंडल और पुष्करणा महिला फाउंडेशन व्दारा समाज बंधुओं से किया गया.

Back to top button