पुष्पा चौधरी का कैम्प परिसरवासियों ने किया सत्कार
महाराष्ट्र मास्टर प्रौढ व्यक्तिगत क्रीडा स्पर्धा में तीन पदक जीतने पर हुआ सम्मान
अमरावती/दि.31– स्थानीय कैम्प परिसर निवासी पुष्पा चौधरी ने विगत दिनों अकोला में हुई महाराष्ट्र मास्टर प्रौढ व्यक्तिगत क्रीडा स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए गोला फेंक में सुवर्ण, थाली फेंक में रजत तथा भाला फेंक में कांस्यपदक प्राप्त किया. इस उपलक्ष्य में कैम्प परिसरवासियों ने चौधरी परिवार के मांगीलाल प्लॉट स्थित निवास पर जाकर पुष्पा चौधरी का भावपूर्ण सत्कार किया. बता दें कि, पुष्पा चौधरी स्थानीय गायत्री नर्सरी के संचालक कांती चौधरी व चेतन चौधरी की माताजी है.
इस सत्कार समारोह में शहर के प्रथम नागरिक व महापौर चेतन गावंडे, मनपा के स्थायी समिती सभापति सचिन रासने तथा भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. मनपा के स्वीकृत पार्षद डॉ. प्रणय कुलकर्णी द्वारा आयोजीत इस कार्यक्रम में रामेश्वर गग्गड, भावे सर, टी. टी. चौधरी, संतोष कासट, आनंद पुरवार, अशोक केडिया, राधेश्याम बहादुरे, प्रवीण वाघमारे, अजय गुल्हाने, बालासाहब महल्ले, अजय मंत्री, पवन सोनी, मनीष गणोरकर, शैलेश इंगोले, विक्की धर्माले, राहुल शर्मा, सालवे, बोबडे, अथर्व तिवारी, पवन तिवारी सहित मांगीलाल प्लॉट, मोहन कालोनी, लोकमान्य कालोनी व केशव कालोनी परिसर के अनेकों नागरिक उपस्थित थे.
* जूजर सैफी का भी हुआ सत्कार
विगत अनेक दिनों से इर्विन से गर्ल्स हाईस्कुल चौक की ओर जानेवाले कैम्प रोड की हालत बेहद खस्ता हुई है और क्षेत्रवासियों द्वारा इस सडक की जल्द से जल्द दुरूस्ती की मांग की जा रही थी. पश्चात संबंधित महकमे के आदेश पर इर्विन से पुराना बियाणी चौक की ओर जानेवाले रास्ते को ठेकेदार जुजर सैफी द्वारा डांबरीकरण करते हुए दुरूस्ती की गई. जिसके लिए क्षेत्रवासियों द्वारा महापौर चेतन गावंडे के हाथों ठेकेदार जूजर सैफी का सत्कार कराया गया.