अमरावतीमहाराष्ट्र
पुष्पा गुप्ता ने बुजुर्गों के संग मनाया जन्मदिन
मधुबन वृद्धाश्रम में स्नेह भोज का किया आयोजन

अमरावती/दि.22-पुष्पा राजकुमार गुप्ता ने अपना 64 वां जन्मदिवस मधुबन वृद्धाश्रम में स्नेहभोज देकर मनाया. अपने सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए अत्यंत सादगी के साथ यह कार्यक्रम शुक्रवार 21 मार्च को दोपहर 12 से 3 के बीच आयोजित हुआ. सर्वप्रथम भगवान राम जी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. पश्चात मधुबन वृद्धाश्रम के सभी स्टाफ की ओर से पुष्पा गुप्ता को पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिवस की बधाई दी गई. इसके उपरांत गुप्ता परिवार के सभी सदस्यों ने बुजुर्गों से बातचीत की व उनका आशीर्वाद लिया. पश्चात 11:30 बजे सामूहिक प्रार्थना हुई. सामूहिक प्रार्थना के बाद सभी को स्नेह भोज कराया गया. इस समय रौनक गुप्ता, रोशन गुप्ता, अमित शर्मा, राहुल ओझा, गौरांग गुप्ता, कपिल मिश्रा ने अपना सहयोग दिया. कार्यक्रम का संचालन अमित शर्मा व आभार प्रदर्शन रौनक गुप्ता ने किया.