अमरावतीमहाराष्ट्र

पुष्पक खापरे स्पेन के संतरा अभ्यास दौरे पर

अमरावती/दि.17-विदर्भ के संतरा-मोसंबी फलबागान लागत व लागत की तकनीक का अवलोकन करने तथा अभ्यास के लिए चांदूर बाजार तहसील के पुष्पक श्रीराम खापरे पांच दिवसीय संतरा अभ्यास दौरे के लिए सोमवार को शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा मुंबई से रवाना हो रहे है.
मोसंबी व संतरावर्गीय फसल की उत्पादन वृद्धि व मूल्यवर्धन इस विषय पर चुनिंदा किसान और अधिकारियों के लिए स्पेन में 17 से 23 फरवरी दौरान अभ्यास दौरा आयोजित किया है. स्पेन के व्हॅलेन्सिया शहर में बडे पैमाने पर मोसंबी व संतरा लागत होती है. वहां की आधुनिक तकनीक, प्रक्रिया व उद्योग, नर्सरी व्यवस्थापन, बाजारपेठ प्रयोग शाला आदि का अवलोकन व अभ्यास किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित मराठवाडा और विदर्भ के किसान व अधिकारी ऐसे कुल 27 प्रतिनिधि स्पेन रवाना होंगे. पुष्पक खापरे को स्पेन अभ्यास दौरे के लिए जिला मध्यवर्ति बैंक अध्यक्ष बच्चू कडू, महाराष्ट्र राज्य कृषी पुरस्कार प्राप्त संघटना, चांदूरबाजार तहसील कृषी कार्यालय, अमरावती जिला कृषी अधीक्षक कार्यालय, कृषी विज्ञान घातखेड, कृषी विज्ञान केंद्र दुर्गापुर , मौसम तज्ञ अभ्यासक, संतरा उत्पादक किसान व मित्रपरिवार ने शुभकामनाएं दी है.

Back to top button