अमरावतीमुख्य समाचार

पुष्पमाला ठाकुर का नर्मदा परिक्रमा सम्मान समारोह आज

सांस्कृतिक भवन में होगा आयोजन

अमरावती/दि.21– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. भैय्यासाहब ठाकुर की धर्मपत्नी तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एवं जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की माताजी श्रीमती पुष्पमालाताई ठाकुर ने हाल ही में परमपावन मानी जाती श्री नर्मदामाई की परिक्रमा पूर्ण की. इस उपलक्ष्य में तीर्थयात्रा से वापिस लौटी श्रीमती पुष्पमालाताई ठाकुर का सम्मान करते हुए महाप्रसाद वितरित करने हेतु आज शनिवार 21 मई को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में एक कार्यक्रम आयोजीत किया जा रहा है.
परमपूज्य अनंत श्री विभूषित जगतगुरू रामनंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी (समर्थ माऊली सरकार) की अध्यक्षता में आयोजीत होने जा रहे इस कार्यक्रम में शाम 6 बजे श्रीमती पुष्पमालाताई भैय्यासाहब ठाकुर का नर्मदामाई की परिक्रमा पूर्ण करने के उपलक्ष्य में भावपूर्ण सत्कार किया जायेगा. इस अवसर पर उनकी सुपुत्री व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर तथा वझ्झर आश्रम के संचालक डॉ. शंकरबाबा पापलकर बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित रहेंगे. इस सत्कार समारोह के उपरांत सायं. 8.15 बजे सांस्कृतिक भवन में महाप्रसाद का आयोजन होगा.
बता दें कि, नर्मदा परिक्रमा को भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा और अनमोल विरासत माना जाता है और नर्मदा परिक्रमा को पूर्ण करना एक तरह से मानसिक, शारीरिक व अध्यात्मिक तप की तरह है. जिसे श्रीमती पुष्पमाला ठाकुर द्वारा पूरी श्रध्दा के साथ पूर्ण किया गया है. इस परिक्रमा यात्रा को काफी कठीन भी माना जाता है. ऐसे में यह परिक्रमा पूर्ण कर वापिस लौटी श्रीमती पुष्पमाला ठाकुर का आज समारोहपूर्वक सम्मान किया जा रहा है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिती के प्रमुख व पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा श्री रूख्मिणी विदर्भ पीठ के सभी विश्वस्तों द्वारा ठाकुर परिवार के सभी हितचिंतकों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button