पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ आगामी 2 को शहर में
पत्रपरिषद में आयोजन समिती ने दी जानकारी
अमरावती/-दि.27- धर्म के तत्व के बारे में जानकारी देने के लिए अमरावती शहर में राष्ट्रवाद के प्रखर रुप, प्रसिध्द पत्रकार, असंख्य पुस्तकों के लेखक व प्रखर हिंदुत्ववादी वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का आगामी 2 अक्टुबर को शहर में आगमन हो रहा है. यह जानकारी स्वर्गीय गजेन्द्र गुलाबराव वसू मेमोरियल फॉउंडेशन व श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदीस्तान के सदस्यों ने दी.
पत्रपरिषद में जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वर्गीय गजेन्द्र गुलाबराव वसू मेमोरियल फॉउंडेशन व श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदीस्तान के संयुक्त तत्वधान में यह आयोजन किया जा रहा है. 2 अक्टुबर की शाम 5 बजे से दशहरा मैदान के भव्य प्रांगण में राष्ट्रभक्ति व राजनिती, देश विरोध में होने वाले षडयंत्र को पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ अपने वक्तव्य के माध्यम से उपस्थितों के सामने रखेगे. आयोजन के चलते लगभग 8 से 10 हजार लोगों के आने का अनुमान पत्रपरिषद में जताया गया. कार्यक्रम में वीआईपी व महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम हेतु सभी राजनितीक दलों के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. अपने धर्म के प्रति व राष्ट्र, धर्म के आगे उपस्थित समस्या तथा आगे के भविष्य व उसके उपाय समझने-जानने के लिए इस कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर सफल बनाने का आवाहन स्वर्गीय गजेन्द्र गुलाबराव वसू मेमोरियल फॉउंडेशन व श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदीस्तान के सदस्यों ने किया है. पत्रपरिषद में जानकारी देते समय संगठन अध्यक्ष डॉ. कल्याणी वसु, सचिव डॉ. विक्रम गजेन्द्र वसु, उपाध्यक्ष सचीन मानकर, डॉ. तुषार आंबडकर आदि उपस्थित रहेगे.