
वरुड/दि.3-शेंदुरजनाघाट परिसर के पुसला ग्राम के एक व्यापारी ने नीम के पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार 2 अप्रैल को दोपहर में 12 बजे के दौरान घटित हुई. आत्महत्या करने वाले व्यापारी का नाम सचिन दामोदर खेरडे (35) है.
जानकारी के मुताबिक पुसला के वरपेठ परिसर के माता मंदिर के पास रहने वाले यशवंत ट्रेडर्स के संचालक सचिन खेरडे का गांव में ही बस स्टैंड के पास बिल्डिंग मटेरियल का दुकान है. सचिन के माता-पिता, पत्नी, 6 साल की बेटी, 4 साल का बेटा और उसका छोटा भाई सूरज खेरडे का भरपूरा परिवार एक साथ रहता है. सबकुछ अच्छा रहते अचानक पंढरी प्रकल्प के पास एक पेड पर दोपहर के समय सचिन का शव फांसी पर लटका दिखाई दिया. घटना की जानकारी गांव में फैलते ही परिवार सहित ग्रामवासी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. इस घटना की जानकारी शेंदूरजनाघाट पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और नागरिकों की सहायता से मृतक सचिन का शव ग्रामीण अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. थानेदार दीपक महाडिक के मार्गदर्शन में संदीप वानखडे, सागर लेव्हरकर, विष्णु पवार मामले की आगे जांच कर रहे है.