दर्यापुर/दि.19 – स्थानीय अमरावती-भातकुली मार्ग पर चार लेयर स्पीड ब्रेकर और सिग्नल प्वॉईंट लगाए जाए, ऐसी मांग को लेकर सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौपते हुए मांग पूरी नहीं होने पर तीव्र आंदोलन छेडने की मनसे की ओर से चेतावनी दी गई.
दर्यापुर का अमरावती मुख्य रास्ता होने के कारण वाहन तेज गति के साथ चलते है. भारी पैमाने में यातायात शुरु रहता है. भातकुली की ओर से आने वाले छोटे-बडे वाहन तेज गति से चलते है. भातकुली-अमरावती मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और सिग्नल प्वॉईंट न होने के कारण इस मार्ग पर सडक दुर्घटनाएं बढती जा रही है. इसे देखते हुए चार लेयर स्पीड ब्रेकर व सिग्नल प्वॉईंट लगाया जाए, ऐसा न करने पर आगे होने वाले दुर्घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा और मनसे अपने स्टाईल में आंदोलन छेडेगा, ऐसी चेतावनी देते समय मनसे शहर अध्यक्ष लकी पाटील गावंडे, उपशहर अध्यक्ष संदीप झलके, अनिकेत सुपेकर, जनहित कक्ष शहराध्यक्ष भूषण टेकाले, विद्यार्थी सेना तहसील अध्यक्ष प्रथमेश राउत, उपशहर अध्यक्ष मयूर कडू, यातायात सेना शहराध्यक्ष बंटी ठाकरे, अक्षय रायबोले समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.