अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अवैध धंधो और शहर में बढती अपराधिक घटनाओं पर लगाए लगाम

अमली पदार्थ व चायना चाकू विक्री पर युवक कांग्रेस आक्रमक

* पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.9- विगत महिने भर से अमरावती शहर में लगातार हत्या व बडी संख्या में अपराधीक घटनाए घट रही हैं. जिसमें पांच हत्या सिर्फ 36 घंटे के दौरान घटी हैं. बडे प्रमाण में एमडी ड्रग्स व अन्य अमली पदार्थ के नशे में युवा वर्ग डूब रहे हैं. इसी के साथ साथ इन अपराधों में अल्पवयीन युवकों का सहभाग भी बडी संख्या में बढना यह चिंताजनक परिस्थिती हैं. इन बढते अपराधों पर तुरंत कार्रवाई कर लगाम लगाने की मांग पुलिस आयुक्त से युवक कांग्रेस के पदाधिकारियो ने की हैं.
आज दोपहर को पुलिस आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में युवक कांग्रेस ने पुलिस आयुक्त से कहा कि इन अपराधों के साथ साथ ही शहर में जातीय व धार्मिक तनाव बढाने की घटना भी बढ रही हैं. एक ओर शहर में शांति, सामाजिक सौहार्द, कानून व सुव्यवस्था धोखे में आने का डर शहर के नागरिकों में फैल रहा हैं. अमरावती शहर विदर्भ का क्राइम कैपिटल के रुप में बन रहा हैं और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन का दखल कही दिखाई नहीं दे रहा. शहर की इन गंभीर घटनाओं को रोकने के लिए सबसे पहले शहर में गंभीर अपराधिक घटनाओं, एमडी ड्रग्स सप्लाई, चाईना चाकू विक्री, अमली पदार्थ पर रोक लगाने की मांग युवक कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी से की हैं. ज्ञापन सौंपते समय अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख, औद्योगिक सेल अध्यक्ष समीर जवंजाल, जिल्हा युकां उपाध्यक्ष अनिकेत ढेंगले, अक्षय साबले, कामगार सेल अध्यक्ष राहूल वानखडे, एनएसयुआय अध्यक्ष संकेत साहू, ब्लॅाक अध्यक्ष आकाश धुराटकर, शुभम बांबल, प्रतिक गजभिये, रोशन इंगले, आशिष चौहान, कृणाल गावंडे, मोहीत भेंडे, सुशील वानखडे, अमोल राऊत, मोहीत भेंडे, केदार भेंडे, सुजल इंगले, श्रेयस धर्माले, आकाश गेडाम, धनंजय बोबडे, धम्मा मोहोड, अभिषेक भोसले, साहिल वानरे, निशांत पवार व युवक कांग्रेस पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button