अमरावती

ईद पर मुस्लिम बहुल एरिया रखें चकाचक

विधायक खोडके के मनपा को निर्देश

आयुक्त डॉ. आष्टीकर को भेजा पत्र
अमरावती/दि.20- दो दिन बाद रमजान ईद का बडा त्यौहार मनाया जाना है. चांद दिखने पर शनिवार 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर रहने से मुस्लिम बहुल भागों में अच्छी साफ-सफाई करवाने के निर्देश विधायक सुलभाताई खोडके ने मनपा प्रशासन को दिए हैं. खोडके ने निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को पत्र भेजा है. विस्तृत पत्र में विधायक ने कहा कि, वरिष्ठ अधिकारी स्वयं उपरोक्त क्षेत्र में साफ-सफाई का निरीक्षण कर लें. ऐसे ही जोन अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक को सफाई की पूरी मश्नरी हर समय तैयार रखने एवं किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होने देने की भी बात कही.
सुलभाताई खोडके ने बकायदा निर्देश दिए है कि, मुस्लिम बहुल भागों में साफ-सफाई के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा दें. नालियां साफ करवाकर मलबा तुरंत हटा दे, घंटी कटले का उपयोग करे, धार्मिक निर्माल्य जमा करने बडे डस्टबिन जगह-जगह रखने के निर्देश भी सुलभाताई ने दिए. ग्रीन नेट लगाने और मस्जिद परिसर में आवारा पशु कोई उपद्रव न कर सके, इसकी सावधानी बरतने और सडकों पर टैंकर से पानी छिडकने भी कहा है ताकि धूल की समस्या न हो. सुलभाताई ने शहर के मुस्लिम समाज में रमजान ईद को लेकर उत्साह होने और बडे प्रमाण में खरीददारी के लिए स्टॉल, बाजार सजने की ओर भी ध्यान दिलाया है.

Related Articles

Back to top button