अमरावती

रास्तों पर वाहन धीरे चलाए का सूचना फलक लगाए

प्रहार सर्प मित्र वन्यजीव संगठना की मांग

अमरावती/दि.23 – प्रहार सर्प मित्र वन्यजीव संगठना द्बारा शासन से मांग की गई है कि हर रास्तों पर वाहन वाहन तेज गती से न चलाकर धीमी गती से चलाए और सावधानी से चलाए, ताकि पशु पक्षियों के प्राण बचाए जा सके. साथ ही संगठना द्बारा स्पीड ब्रेकर लगाने की भी मांग की. सर्प मित्र वन्यजीव संगठना बडनेरा प्रमुख हिरास्वामी अन्ना तथा उपाध्यक्ष अनभिषेक भाकरे ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा यह मांग की है.
प्रेस विज्ञप्ती द्बारा उन्होंने बताया कि एक मृत साहिल गाडी से टकराकर गिरा जिसे संस्था सदस्य सर्प मित्र रोशन पवार ने देखा, और तत्काल संगठना प्रमुख हिरास्वामी अन्ना को फोन पर सूचना दी. तत्काल हिरास्वामी अन्ना ने वनरक्षक अविनाश मते को जानकारी दी. वनरक्षक मते ने उस साहिल का पंचनामा किया. इसके पहले चोर माहुली के पास एक मृत नील गाय मिली थी. इस तरह से रास्ते पर तेज वाहनों के चलते पशु, पक्षी इसकी चपेट में आ रहे है जिसमें इन रास्तों पर सूचना फलक व गती अवरोधक लगाने की मांग प्रहार सर्प मित्र व वन्यजीव संगठना के प्रमुख हिरास्वामी अन्ना तथा उपाध्यक्ष सर्प मित्र अनभिषेक भाकरे ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा की है.

Back to top button