अमरावती

टांगा पडाव से नागपुरी गेट के बीच लगाएं पेविंग ब्लाक

पटोल फोरम ने की मांग

अमरावती/दि.26 – चित्रा चौक से नागपुरी गेट के बीच इतवारा उडान पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसका काम तेज गति से चल रहा है. इस मार्ग पर टांगा पडाव से नागपुरी गेट के बीच दो साइड से कांक्रिटीकरण सडक का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इन मार्ग के साइड से फुटपाथ पर पेविंग ब्लाक लगाने का काम कछुआ गति से चलने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. इसलिए तत्काल पेविंग ब्लाक लगाने की मांग नाना पटोले फोरम के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद शद्दा ने की है.

रमजान में राहत दें

हमीद शद्दा ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से इतवारा उडान पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां दोनों ओर से सडक कांक्रिटीकरण का काम भी तेज गति से किया जा रहा है. अप्रैल माह में रमजान महिना शुरु होने वाला है. जिससे इस मार्ग पर भारी ट्राफिक जाम लगा रहाता है. इसलिए सडक कांक्रिटीकरण के साइड वाले फुटपाथ पर तत्काल पेविंग ब्लाक लगाने का काम शुुरु किया जाए तो यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. रमजान महिना शुरु होने से पहले यदि यह काम निपटा लिया जाता है तो ट्राफिक जाम की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है. इसलिए संबंधित ठेकेदार ने प्राथमिक रुप से इस काम को तत्काल पूरा करने की मांग शद्दा ने की है.

Related Articles

Back to top button